Dil Chahte ho Lyrics in Hindi | Jubin Nautiyal , Payal Dev | Lyricswake

 दिल चाहते हो लिरिक्स हिंदी जुबिन नौटियाल पायल देव- दिल चाहते हो एक नया हिंदी गाना है जिसे गायक जुबिन नौटियाल और पायल देव ने गया है।  इस गाने की लिरिक्स A.M.Turaz ने लिखी है।

  • एल्बम - दिल चाहते हो
  • गायक - जुबिन नौटियाल , पायल देव
dil chahte ho lyrics in hindi jubin nautiyal , payal dev





दिल चाहते हो Dil Chahte Ho Lyrics in Hindi  

 दिल चाहते हो या जान चाहते हो

हमसे बताओ कि क्या चाहते हो

 

दिल चाहते हो या जान चाहते हो

हमसे बताओ कि क्या चाहते हो

 खुद के ही अंदर मर जाएंगे

गम ना कभी बाहर लाएंगे

 

हंसते हंसाते कर देंगे ये भी

होना अगर तुम जुदा चाहते हो

हंसते हंसाते कर देंगे ये भी

होना अगर तुम जुदा चाहते हो

 

 दिल चाहते हो या जान चाहते हो

हमसे बताओ कि क्या चाहते हो

 

इश्क हमारा जग से जुदा है

खुशियां तुम्हारी हमारी वफा है

किस्मत अपनी पढ़ ली है हमने

तुम्हारे सिवा ना कुछ भी लिखा है

 

मुजरिम भी हम बन जाएंगे दे

ना अगर तुम सजा चाहते हो

 हंसते हंसाते कर देंगे ये भी

होना अगर तुम जुदा चाहते हो

 

 हम तो बने हैं तुम्हारी ही खातिर

तुम्हारे काम तो आएंगे आखिर

हममें हमारा तो कुछ भी नहीं है

जो तुम कहो बस वो ही सही है

 

 हक में हमारे शौक से कर दो

करना अगर बद्दुआ चाहते हो

 

हंसते हंसाते कर देंगे ये भी

होना अगर तुम जुदा चाहते हो

 दिल चाहते हो या जान चाहते हो

 हमसे बताओ कि क्या चाहते हो

 Dil Chahte Ho Song Video 


Shuru Lyrics

Shukriya Lyrics

BaarishLyrics

Ishq Kamaal 

Comments